x fake account
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक बने थे तो उन्होंने कहा था कि ट्विटर से बॉट को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है। काफी हद तक एलन मस्क इसमें कामयाब भी रहे लेकिन जब से उन्होंने एड रेवेन्यू प्रोग्राम शुरू किया है, तब से बॉट की X पर वापसी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक X पर बॉट की मदद से X के यूजर्स की प्रोफाइल फोटो और सेल्फी का इस्तेमाल करके फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं।