सपा नेता जमीरउल्लाह खान
– फोटो : अलीगढ़/ब्यूरो
विस्तार
एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी पर सपा के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान आक्रोशित हैं। फरहान से मिलने वह जेल पहुंचे।
जमीरउल्लाह खान ने कहा कि छात्र नेताओं को जानबूझकर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। एएमयू घटना में एएमयू छात्रों की कोई भूमिका नहीं है। साजिशन बाहरी लड़कों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एएमयू से प्रभावित होकर एएमयू को मिनी इंडिया का खिताब दिया था। एएमयू छात्रों का भविष्य और छात्र नेताओं की राजनीति को खत्म करने के मकसद से उन पर मुकदमे लगाना, गिरफ्तार करना, जेल भेजना, सोची समझी साजिश है।
अलीगढ़ के महेशपुर मोड़ के ढाबा संचालक को एएमयू के सुलेमान हॉल में लाकर पीटने और जूतों से नाक रगवाडऩे के मुकदमे में एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया था। फरहान जुबैरी पर 14 मुकदमे दर्ज हैं।