अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 26 Sep 2023 12:32 AM IST
अलग-अलग नंबर से कर रह ब्लैकमेल
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ में टप्पल निवासी एक व्यक्ति के अनुसार कुछ दिनों से एक युवक इंस्टाग्राम और अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिये मैसेज कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी के कुछ फोटो एडिट कर रखे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनकी बेटी से कई बार अपने खाते में रुपये डलवा चुका है।
कहा कि अब आरोपी और अधिक रुपयों की मांग कर रहा है। रुपये न देने पर कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए हैं। साथ ही फोन पर गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनकी बेटी के एडिट फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा रहा है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना पुलिस के अनुसार आरोपी का पता लगाकर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।