धनीपुर मंड़ी में प्रथम गल्ला व्यापारियों की हड़ताल खत्म कराते एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ की धनीपुर अनाज मंडी में पिछले छह दिनों से जारी हड़ताल रविवार को समाप्त हो गई। सोमवार से यहां नियमित कामकाज शुरू हो जाएगा। हड़ताल खत्म होने पर किसानों, छोटे गल्ला व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। गल्ला व्यापारियों की मांगों पर रविवार को एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट एवं सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुई वार्ता में बात बन गई। इसके बाद गल्ला व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। इसके बाद मंडी में दुकानें रोजाना की तरह खुल गईं।
धनीपुर मंडी के बड़े थोक व्यापारियों द्वारा छोटे व्यापारियों को शासनादेश के अनुसार तय दो प्रतिशत कमीशन न देने एवं 72 घंटे में किसानों का भुगतान करने आदि मांगों को लेकर प्रथम गल्ला व्यापारी किसान कल्याण समिति के बैनर तले हड़ताल चल रही थी। संस्था के अध्यक्ष ठा. अरविंद कुमार सिंह एवं सरंक्षक योगेंद्र सिंह लालू के नेतृत्व में पिछले छह दिन से धरना-प्रदर्शन जारी था। एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा एवं सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव ने व्यापारियों से बातचीत की थी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। धरना-प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल भी शुरू कर दी गई थी।
रविवार को एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट एवं सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने थोक एवं फुटकर व्यापारियों से कमीशन आदि को लेकर बातचीत की। उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद व्यापारी संतुष्ट हुए और हड़ताल को समाप्त करने एवं मंडी को नियमित तरीके से खोलने को तैयार हुए। इस अवसर पर गल्ला व्यापारी सुरेश प्रताप गांधी, मनोज सिंह, कमलेश अग्रवाल, मनवीर सिंह, मदन शर्मा, हृदेश मित्तल, राजेश बघेल, पुष्पेंद्र सिंह, हरीशचंद्र, जगदीश यादव, विक्की गुप्ता, लोकेंद्र गुप्ता, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।