जच्चा और बच्चा को बैलगाड़ी में ले जाते हुए परिजन
– फोटो : स्वयं
विस्तार
प्रसव के बाद महिला और नवजात को घर ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस को बुलाया। जब एंबुलेंस नहीं आई, तो परिजन जच्चा और बच्चा को बैलगाड़ी में लिटाकर ही ले गए।
अलीगढ़ में अकराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटरा मलोई की एक महिला सुधा पत्नी बंटी को बृहस्पतिवार रात प्रसव पीड़ा हुई। रात दस बजे आशा कार्यकर्ता गुड़िया उसे एंबुलेंस से नया स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र विजयगढ़ लेकर पहुंची। नर्स ने महिला की रात में डिलवरी कर दी।
अगली सुबह पांच बजे सुधा के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन आठ बजे तक एंबुलेंस नहीं आई। उसके बाद परिजनों ने गांव से बैलगाड़ी मंगा ली और जच्चा-बच्चा को उसमें लिटा कर घर ले गए। रास्ते में एंबुलेंस की अव्यवस्था की बुराई करते हुए परिजन नजर आए।