रोजगार मेला
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि महानगर के श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में 20 सितंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से क्षेत्रीय सेवायोज़न कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर अलीगढ़, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
मेला में 20 कंपनियों द्वारा लगभग 1521 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाइजर, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज ,टैक्नीशियन, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, एमबीए उत्त्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें।