अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के खैर रोड पर अंडला के पास विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए शासन स्तर से जनसुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में यहां सीवरेज-ड्रेनेज व पेयजल सुविधाओं के लिए दूसरी किस्त के रूप में 15 करोड़ 42 लाख रुपये जारी किए गए हैं। बता दें कि इन सुविधाओं के लिए 43 करोड़ रुपये पहले से मंजूर हैं, जिसमें से दस करोड़ की पहली किस्त पूर्व में मिल चुकी है।
शासन स्तर से खैर रोड पर डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें कुल 21 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। अब तक सात से अधिक इकाइयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले कुछ इकाइयों में उत्पादन कार्य शुरू करा दिया जाए। इन इकाइयों में आयुध संबंधी उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
अब तक यहां जनसुविधाओं के नाम पर बिजलीघर, पानी की टंकी, सड़क व बाउंड्रीवाल का निर्माण हो चुका है। सिंचाई विभाग द्वारा एक पुलिया का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में जनसुविधाओं के लिए सीवरेज व ड्रेनेज और पेयजल वितरण व्यवस्था भी की जानी है। इसके लिए 43 करोड़ 89 लाख 77 हजार रुपये कुल बजट तय किया गया। जिसमें से 10 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपये पूर्व में पहली किस्त के रूप में अवमुक्त किए जा चुके हैं।
इधर, अब दूसरी किस्त के रूप में 15 करोड़ 36 लाख 42 हजार रुपये भी मुक्त किए गए हैं। साथ में तेजी से काम कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इकाइयों में उत्पादन शुरू कराने से पहले ये जनसुविधाएं भी यहां लोगों को मिल सकें।