विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में लोधा की गांव ककौला निवासी शिक्षामित्र 32 वर्षीय मीरा देवी पत्नी सौरभ शर्मा उर्फ मोहन की डेंगू के चलते मौत हो गई। एक सप्ताह से अलीगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
ककौला निवासी मीरा देवी अपने मायके जनपद हाथरस के सासनी के गांव हर्दपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थीं। एक सप्ताह पहले उन्हें बुखार आया था, जिस पर उन्होंने एक पैथ लैब में खून का सैंपल देकर जांच करवाई। वहां पर जांच में डेंगू बुखार का लक्षण बताया गया। इसके बाद परिजनों ने उन्हें अलीगढ़ शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान मीरा देवी की मौत हो गई। वह अपने पीछे पति व दो बच्चों सहित परिजनों को रोता छोड़ गई हैं। उधर महिला शिक्षामित्र की मौत की खबर प्राथमिक विद्यालय हर्दपुर पहुंची, तो वहां भी विद्यार्थियों व शिक्षकों में शोक छा गया।