पकड़ा गया फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक
– फोटो : संवाद
विस्तार
बुलंदशहर के ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे ट्रक को बुलंदशहर के व्यक्ति ने हरदुआगंज अनाज मंडी से पकड़वा कर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बुलंदशहर के कस्बा डिबाई निवासी लाखन सिंह ने बताया कि उनके पास ट्रक है जो अधिकतर बुलंदशहर में ही चलता है। बीते चार माह पूर्व से इटावा झांसी आदि रूटों में उनके ट्रक का चालान होने के मैसेज आने लगे। बीते माह जालौन व उरई में दो चालान होने के मैसेज आने पर लाखन हैरान थे।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सूचना मिली कि मेरे ट्रक की नंबर प्लेट लगा ट्रक हरदुआगंज की अनाज मंडी में खड़ा है। लाखन सिंह हरदुआगंज थाने में तहरीर दी। एसओ हरदुआगंज रवि चंद्रवाल का कहना है कि मामला डिबाई थाने का है। वहीं की पुलिस आकर ट्रक को जब्त करेगी। इसलिए यहां तहरीर नहीं ली गई है।