पथराव
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के कोतवाली भुजपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बीच चाकूबाजी व पथराव तक हो गया। इस झगड़े में महिला सहित आठ लोग जख्मी हुए हैं।
नई आबादी की सरजीना के अनुसार उसके बच्चे देर रात घर के बाहर खेल रहे थे। तभी पड़ोसियों से झगड़ा हुआ। इस पर पड़ोसी हमलावर होकर आ गए और घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान चाकू से हमला किया और पथराव तक किया। इस झगड़े में उनेक दामाद शौकत शेख, बेटी शबीना खातून, समीर मोहम्मद, अली हुसैन, अंशुररहमान, याशीन शेख, रोजीना खातून को चोट आई। वहीं नौ माह की गर्भवती को भी चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।