लूट का शिकार कैशियर सोनू
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में मथुरा रोड ग्रीन सिटी कालोनी के पास बदमाश बिजली विभाग के कैशियर से फायरिंग कर 2.81 लाख रुपये लूट ले गए। वारदात उस समय हुई जब टीजी-टू लेबिल का विद्युत कर्मी सब स्टेशन से एक्सईएन दफ्तर में रुपये जमा करने जा रहा था। पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसे घेरकर रुपये लूट लिए।
आगरा रोड द्वारिका एंक्लेब निवासी टीजी-टू कर्मी सोनू की भुजपुरा बिजलीघर पर बतौर कैशियर तैनाती है। बृहस्पतिवार शाम चार बजे के आसपास वह बाइक पर दिन भर का कैश लेकर सासनी गेट एक्सईएन कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान ग्रीन सिटी के पास पीछे से पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश आ गए और सोनू को चलती बाइक पर पैर मारकर गिराने का प्रयास किया। मगर सोनू ने समझदारी का परिचय दिया और बाइक एक गली में घुसा दी, गली आगे जाकर बंद थी। इस पर बदमाश पीछे से आए और उन्होंने सोनू पर फायरिंग कर दी।
सोनू हड़बड़ाहट में बचाव करते हुए हाथ में थामा हुआ रुपयों का बैग छोड़ कर भाग गया। बदमाश इस बैग लेकर चले गए। बैग में 2.81 लाख रुपये थे। बदमाशों के भागने के बाद सोनू ने मौके पर शोर मचाया तो आसपास भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी आ गई। जांच में पाया गया कि बदमाश मथुरा रोड की ओर भागे। सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी आ गए। सीओ प्रथम अभय पांडेय के अनुसार इस संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। कुछ चेहरे चिह्नित हुए हैं। सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगाया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
सीसीटीवी में 30 से 35 वर्ष उम्र के तीन बदमाश कैद पाए गए हैं। जिनमें से दो ने हेलमेट पहन रखा है। बाइक चला रहा व्यक्ति नीली शर्ट व सिर पर हेलमेट पहने है, उसके पीछे बैठे युवक ने आसमानी शर्ट व हेलमेट लगा रखा है। तीसरे युवक ने सफेद रंग की शर्ट व सिर पर कैप लगा रखा है। बाइक नंबर भी मिल गया है।