Shahjahanpur Alok Gupta murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा के मोहल्ला घेर बाजार में चार दिन पहले असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी शहरोज को गिरफ्तार कर लिया है। उससे आलोक की पत्नी खुशबू उर्फ सोनम का पर्स, पायल, अंगूठी आदि बरामद हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, आलोक ने घर में घुसे बदमाशों में से कुछ को पहचान लिया था। यह बात समझते ही बदमाश शहरोज ने चाकू से वार कर दिया, फिर साथियों ने भी दबोचकर अंधाधुंध वार किए। शहरोज की भूमिका का खुलासा करते हुए उसे जेल भेज दिया।
शहरोज का एक साथी शाहबाज घटना के दिन ही पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया था। 19 सितंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे व्यापारी सुधीर गुप्ता के घर में डकैती के इरादे से बदमाश घुसे थे। बदमाशों ने सुधीर के पुत्र आलोक गुप्ता की चाकु से गोदकर हत्या कर दी थी।
साथ ही अन्य परिजनों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। शोर-शराबा होने पर मोहल्ला सराय निवासी शाहबाज को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके अन्य साथी भाग गए थे।