अमर उजाला द्वारा आओं पार्क सुंदर बनाए अभियान में पार्क में पौधा रोपण करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आओ संवारें पार्क अभियान रविवार को रेलवे कॉलोनी स्थित पार्क में चलाया गया। यहां जनसहभागिता से दो घंटे में पार्कों की सूरत निखर आई। इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पौधरोपण के बाद लोगों ने पार्कों को संवारने और गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया।
अमर उजाला की टीम सुबह सात बजे रेलवे कॉलोनी पहुंच गई और लोगों को पार्क को सजाने-संवारने के लिए जागरूक किया। इसके बाद लोगों ने झाड़ू और फावड़ा उठा लिया। सभी ने पार्क में खड़ी घास, खरपतवार आदि को हटाया, झाड़ू लगाकर पत्ते व गंदगी आदि साफ की। हाथों से कूड़ा उठाकर एक स्थान पर रखा। इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा।
करीब दो घंटे तक लोगों ने श्रमदान किया। जन सहभागिता के कारण पार्क में साफ-सुथरा नजर आने लगा। इसके बाद लोगों ने पार्क को संवारने और गंदगी न फैलाने का संकल्प लिया। पौधरोपण के बाद देखभाल करने का जिम्मा लिया। इस मौके पर विनोद बजाज, पार्षद संजय पंडित, भूपेंद्र वार्ष्णेय, पप्पू प्रधान, राजेंद्र मल्होत्रा, रवि, पूनम बजाज, शैलेंद्र शालू, प्रवीण आर्य, राकेश गौतम, दीपक शर्मा, महेश वशिष्ठ, संजय पाठक, डिंपल, महेश चंद्र, दीपक और भूषण आदि मौजूद रहे।