आगरा का अय्याश दरोगा भेजा गया जेल: ग्रामीणों को धमकाने वाले दोनों एसआई हटाए गए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के आरोपी दरोगा संदीप कुमार को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद उसे जेल में दाखिल कर दिया गया। आरोपी की पैरवी और ग्रामीणों को धमकाने के आरोप में चौकी प्रभारी अहारन एसआई पतंजलि और कस्बा प्रभारी अंकित कुमार को बरहन से हटाकर थाना मलपुरा भेजा गया है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा में पुलिस तैनात की गई है। सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं।
बरहन थाना में तैनात दरोगा संदीप कुमार रविवार रात को क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे थे। एक घर में घुस गए थे। आरोप है कि उन्होंने घर में युवती से दुष्कर्म किया। ग्रामीणों ने दरोगा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। खंभे से बांधकर पिटाई लगाई थी।
यह भी पढ़ेंः- पिता के हाथों में बेटे ने तोड़ा दम: क्लीनिक पर डॉक्टर ने चढ़ाई ड्रिप, होने लगी थीं खून की उल्टियां
घटना का वीडियो वायरल हुआ था। दरोगा को छुड़ाने के लिए आए दरोगा अंकित कुमार और पतंजलि ने ग्रामीणों को धमकाया था। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी थी। 12 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने थाना का घेराव और रोड जाम कर हंगामा किया था। दरोगाओं को हटाने की मांग की थी। मामले में आरोपी दरोगा संदीप कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ेंः- आंखों के सामने तोड़ा दम: हाईवे पर रफ्तार से आई मौत, बेटे को निगल गई; जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पिता व साथी
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपी दरोगा का रिमांड करा दिया गया था। मंगलवार को उसे जेल में दाखिल कर दिया गया। चौकी प्रभारी अहारन पतंजलि और कस्बा प्रभारी अंकित कुमार को बरहन थाना से हटाकर थाना मलपुरा भेजा है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से एसआई राजीव कुमार को चौकी प्रभारी अहारन और शिव सिंह मीणा को थाना बरहन भेजा गया है।