आगरा पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह: बोले- सौ करोड़ से बीहड़ में विकसित होगा इको-टूरिज्म सर्किट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को फतेहाबाद रोड पर होटल एवं पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के सम्मेलन को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1000 पर्यटन गांव चिह्नित किए गए हैं। इनमें पांच कमरों का गेस्ट हाउस खोलने पर 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।
पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इको टूरिज्म बोर्ड का गठन हुआ है। पर्यटन गांव में चारपाई पर्यटकों को रिझाएगी। प्रकृति की गोद में पर्यटक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लेने के लिए आएंगे। अनुसूचित जाति व महिलाओं को पांच कमरों का गेस्ट हाउस खोलने पर 30 फीसदी और अन्य को 25 फीसदी सब्सिडी पर्यटन विभाग देगा।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज