ब्रिटिश नागरिक श्याम जिन्द्रीच मेहता (फाइल फोटो), पुलिस ने निकाली अंतिम यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में आगरा के बिचपुरी में घूमते हुए मिले ब्रिटिश लेखक और योगाचार्य श्याम जिंडरिच मेहता का 24 जुलाई को एसएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान निधन हो गया था। रविवार को दूतावास से अनुमति पर एक परिचित के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। थाना पर्यटन और एमएम गेट पुलिस ने ताजगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराया।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि श्याम जिंडरिच मेहता 71 साल के थे। वह वर्तमान में लंदन में रह रहे थे। पत्नी इंद्रा मेहता भी वहीं रहती हैं। वह लेखक थे। 100 से अधिक आर्टिकल लिख चुके थे, जबकि 50 से अधिक पुस्तक लिखी थीं। योग पर काम कर रहे थे। श्याम जिंडरिच मेहता मई 2022 में भारत आए थे। ऋषिकेश में रह रहे थे। इसी वर्ष फरवरी में लखनऊ के लिए निकले थे। बिजनौर से लापता हो गए थे। वह कावड़ यात्रा के साथ बिचपुरी आ गए थे। पुलिस उनकी तलाश में लगी थी।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज