आगरा में हिंसक हुआ सियार: खेत पर काम कर रही दो महिलाओं समेत पांच पर किया हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को खेत में काम कर ही दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर हिंसक हुए सियार ने हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। चीखें सुनकर आसपास के अन्य खेतों में रहे लोग दौड़े। बाद में ग्रामीणों ने घेराबंदी कर सियार को पीट-पीटकर मार डाला।
घटना अछनेरा थाना क्षेत्र के झारौटी गांव की है। ग्राम प्रधान गीतम सिंह ने बताया कि गांव की फलक पुत्री शिव सिंह और लवी पुत्री मोहर पाल, श्यामवीर, रमेश, बासमती पत्नी दीवान सिंह खेत पर गए थे। तभी सियार ने हमला कर दिया। महिलाओं ने चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग जुटे। इस दौरान सियार ने फलक, लवी, श्यामवीर, रमेश और बासमती को काटकर घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः- UP: आधी रात को बिस्तर पर पत्नी ने कह दी ऐसी बात…हताश पति ने उठाया खौफनाक कदम, दृश्य देख चीख पड़े घरवाले
इसमें आठ वर्षीय बालिका भी शामिल है। वहीं, लाठी डंडों सहित जुटे ग्रामीणों ने सियार को घेरकर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से हिंसक हुए सियार ने गांव में उत्पात मचा रहा था। सभी घायलों को अछनेरा स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।