demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बाल विवाह भले ही अपराध है, लेकिन अब भी पुरानी सोच के लोग इस कुप्रथा में विश्वास रखते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया आगरा जिले के बाह में, जहां 13 वर्षीय किशोरी की शादी कर दी गई। ये कदम किसी और ने नहीं, बल्कि नाबालिग के माता-पिता ने ही उठाया। किशोरी ससुराल पहुंची तो वहां नवविवाहिता की तरह उसके साथ सुलूक होने लगा। ये देख वो घबरा गई। करीब पांच महीने बाद वो नजरें छिपाकर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई।
ये भी पढ़ें – प्रेम विवाह: पति ने रखी दोस्तों संग सोने की शर्त, न मानी तो की घिनौनी करतूत; रात में ससुराल छोड़ पहुंच गई थाने