दुर्घटनाग्रस्त बाइक की सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज कस्बा के भीरा चौराहे पर बुधवार की शाम ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्री की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जौनपुर जिले के खनन विभाग की टीम गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक का जौनपुर से ही पीछा कर रही थी। ट्रक चालक रफ्तार बढ़ा कर भाग रहा था।
अभी ट्रक देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज कस्बा के भीरा चौराहे पर पहुंचा था कि खनन विभाग की टीम ने ओवरटेक कर अपना वाहन ट्रक के आगे लगा दिया। जिससे ट्रक बेकाबू हो गया और बगल से गुजर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए डिवाइडर से जा टकराया।
बेटी को लेकर घर जा रहा था पिता
बाइक सवार पिता मो. मुन्ना (48) व पुत्री रौनक (6) निवासी सुम्भी थाना जहानागंज, मूल निवासी विजयपुर थाना तरवां गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पिता का वहीं इलाज चल रहा है।