आजमगढ़ न्यूज: गुमटी पर गिरे तार से उतरे करंट ने ली युवक की जान, परिजनों में मचा कोहराम

आजमगढ़ न्यूज: गुमटी पर गिरे तार से उतरे करंट ने ली युवक की जान, परिजनों में मचा कोहराम



आजमगढ़ न्यूज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुबारकपुर कस्बा में बुधवार को गुमटी पर गिरे बिजली की तार से उतरे करेंट से युवक की मौत हो गई। वहीं कई अन्य बाल-बाल बच गए। दशहर पर्व को लेकर गुमटी को हटाते समय हादसा हुआ। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेजवा दिया है। 

यह भी पढ़ें- PHOTOS : दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, आठ जिंदगियां एक झटके में खत्म, एक बच्चे ने दी मौत को मात, तस्वीरें

नगर पालिका मुबारकपुर कार्यालय के पास फकीरचंद की गुमटी थी। जिसे दशहरा पर्व को देखते हुए बुधवार को हटाया जा रहा था। आधा दर्जन भर लोग गुमटी को उठा कर अन्यत्र ले जा रहे थे। इसी दौरान एक विद्युत तार टूट कर गुमटी पर गिर गया। जिससे गुमटी में करंट उतर आया। जिससे गुमटी उठा कर हटा रहे लोग करंट की चपेट में आ गए। अन्य लोग तो बाल-बाल बच गए लेकिन पूरा दीवान मुहल्ला निवासी बदरूज्जमा 40 की करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आनन-फानन में सीएचसी मुबारकपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छह पुत्र व दो पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेजवा दिया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *