जिलाधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन करते स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ प्रधानाध्यापक और शिक्षिका की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को निजी स्कूल बंद रहे। इन स्कूलों के शिक्षकों ने काला फीता बांधकर घटना का विरोध जताया। स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है। अब अभिभावक एसोसिएशन की ओर से बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके लिए मंगलवार को रणनीति तैयार की गई है। आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स और सहोदय कॉम्प्लेक्स मुरादाबाद के सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों की ओर से मंगलवार को सभी निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
इस दौरान विद्यार्थियों का अवकाश रहा और शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर स्कूलों में विरोध व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने बताया कि कनफेडरेशन ऑफ इंडिपेंटेंट स्कूल्स उप्र व एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उप्र के आह्वान पर मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स व सहयोदय कॉम्प्लेक्स की ओर से अधिकारियों को स्कूलों में आए दिन होने वाली व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी दी।
जिससे शिक्षण संस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में स्कूल मैनेजमेंट व शिक्षकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वो स्कूल परिसर से संबंधित हो या फिर स्कूल ट्रांसपोर्ट से संबंधित।
उन्होंने आजमगढ़ के विद्यालय में हुई दुर्घटना के बाद बिना जांच के कक्षा अध्यापक व महिला प्रधानाचार्य को जांच पूरी होने तक अंतरिम जमानत देने, जिला स्तर पर विद्यालयों से संबंधित इस प्रकार की दुर्घटना हो जाने पर इसकी जांच के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन करने की मांग की।
इसके अलावा स्कूल्स एसोसिएशन के पांच पदाधिकारियों को शामिल करने, भविष्य में ऐसी कोई घटना होने पर जांच के उपरांत ही एफआईआर व गिरफ्तारी की कार्रवाई किए जाने, प्रदेश स्तर पर स्कूल सुरक्षा नीति का मसौदा जल्द से जल्द तैयार करने की मांग की।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार, सचिव नीजर कुमार, डॉ. जी कुमार, डॉ. अनिल अग्रवाल, आशीष संतराम, भावना दयाल, संगीता रैविस, सत्यवीर सिंह, सुनीता भटनागर, मैथ्यूज पी एलिचेरिल आदि मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट में करेंगे प्रदर्शन
मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल्स के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अभिभावक आजमगढ़ में हुई छात्रा की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे ताकि दोषियों को सजा मिल सके।