मुरादाबाद की इसी फैक्टरी में मारा छापा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के समधी की भैंसियां गांव स्थित फैक्टरी पर राज्य कर की टीमों ने सोमवार को छापा मारकर पौने तीन करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ ली। राज्य कर का आरोप है कि फैक्टरी मालिक एवं एक्सपोर्टर रिजवान ने गलत ढंग से पौने तीन करोड़ रुपये सेंट्रल जीएसटी से रिफंड लिया था।
पकड़े जाने के बाद एक्सपोर्टर ने 46 लाख 67 हजार रुपये जमा कर दिया है। रामपुर के रहने वाले पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के समझी एवं मशहूर निर्यातक रिजवान की भैंसिया गांव में फैक्टरी है। सोमवार की दोपहर राज्य कर की टीम ने फैक्ट्ररी में छापा मारा।
निरीक्षण के दौरान टीमों ने माल के लेनदेन का कागजात मांगा। जांच में इनवॉयस फर्जी पाई गई। निर्यातक ने रजिस्ट्रेशन सेंट्रल जीएसटी में कराया था। उसने फर्जी कागजात के सहारे सेंट्रल जीएसटी से दो करोड़ 75 लाख रुपये का रिफंड भी ले लिया था।
ऐसे पकड़ा गया निर्यातक का फर्जीवाड़ा
राज्य कर के उपlयुक्त ग्रेड -1 कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनकी एसआईबी टीम अप्रैल से लेकर जुलाई तक के फर्जीवाड़े की जांच कर रही थी। खंड एक में एक व्यवसायी के फर्जी इनवॉयस का मामला पकड़ा गया था। टीम ने जांच में पाया कि रिजवान की यूनिवर्सल फर्म ने उससे फर्जी आईएसटी जारी कराई है।
इसके बाद टीम ने निर्यातक रिजवान की फर्म यूनिवर्सल का जांच करने का निर्णय लिया। इस मामले की जानकारी मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह को भी दी गई। पुलिस फोर्स के साथ एसआईबी की दो टीमों ने दोपहर में निर्यातक की फर्म में छापा मार दिया।
इसके बाद पता चला कि फर्जी कागजातों के आधार पर निर्यातक ने सेंट्रल जीएसटी से दो करोड़ 75 लाख रिफंड लिया है। निर्यातक ने गड़बड़ी समक्ष में आने पर 46 लाख 67 हजार रुपये जमा किया है।
नहीं पता था कि आजम खान का रिश्तेदार है निर्यातक
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनको पता नहीं था कि निर्यातक पूर्व मंत्री आजम खान का रिश्तेदार है। कागजातों में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर रूटीन के तहत छापा मारकर कार्रवाई की गई। इसके पहले भी ऐसे मामले मुरादाबाद में पकड़े गए हैं।