रामपुर में कोर्ट से बाहर आते सपा नेता आजम खां (FILE)
– फोटो : संवाद
विस्तार
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां पर दर्ज एससी एसटी एक्ट के एक मामले में बृहस्पतिवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायिक अफसर के अवकाश पर होने की वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं हुई। इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होगी।
2007 में बसपा नेता धीरज कुमार शील ने सपा नेता आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने सपा नेता पर दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है।
एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि न्यायिक अफसर अवकाश पर थे, जिसकी वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होगी।
यतीमखाना प्रकरण के सात मामलों में 27 को होगी
यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, डकैती व चोरी के सात मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होगी। यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के नाम पर कोतवाली में दर्ज 12 मामलों में से सात मामलों में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है।
एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि न्यायिक अफसर के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां भी आरोपी हैं। इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होगी।
कारतूस प्रकरण में 25 को होगी सुनवाई
चर्चित कारतूस प्रकरण में बृहस्पतिवार को भी बचाव पक्ष की बहस नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। 10 अप्रैल 2010 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ज्वालानगर में रेलवे क्रासिंग के पास से एसटीएफ की टीम ने सीआरपीएफ के दो हवलदार विनोद और बिनेश पासवान को गिरफ्तार किया था।
एसटीएफ ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। आरोपियों से कारतूस, इंसास रायफल और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर इलाहाबाद पीएसी से रिटायर्ड एक दरोगा यशोदानंदन, मुरादाबाद पीटीसी के एक आर्मर नाथीराम सैनी समेत बस्ती,गोंडा, बनारस समेत कई जिलों से पुलिस व पीएसी के आरमोरर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के बाद इस प्रकरण की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस मामले की सुनवाई स्पेशल जज ईसी एक्ट विजय कुमार की कोर्ट में चल रही है। बृहस्पतिवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता को बहस करनी थी लेकिन बहस नहीं हो सकी। अब इस मामले में 25 सितंबर को सुनवाई होगी।