कांठ (मुरादाबाद)। छजलैट किसान भवन पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में किसानों को भूमिहीन बनाने का षडयंत्र चल रहा है, इसलिए किसानों को जागरूक और एकजुट होना होगा। भूमि अधिग्रहण का खेल एक धोखा है। उन्होंने मुरादाबाद एमडीए ने 11 गांवों की भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर भी नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि सरकार सभी को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
शनिवार को किसान भवन पर पहुंचे राकेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। करीब 45 मिनट के लिए रुके टिकैत ने कहा कि दिल्ली में 13 महीने चले धरने को समाप्त कराते समय सरकार ने जो वायदे किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने सरकार से एमएसपी रेट, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे, साथ ही गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाए, बीमारी व मौसमी मार से खराब हुई फसलों की क्षतिपूर्ति तुरंत हो सहित कई मांगें पूरी करने की मांग की। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि संगठन राजनीतिक नहीं है और न ही चुनाव लड़ेगा। सरकार सभी को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। इससे बचने की जरूरत है। इसके बाद राकेश टिकैत ने क्षेत्र के लदावली स्थित एक ट्रैक्टर की एजेंसी का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव डॉ. नौ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी यूपी चौधरी ऋषिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, मंडल प्रभारी गौरव सिंह तोमर, गन्ना समिति चेयरमैन विजयपाल सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रणदीप सिंह, हरदीप सिंह, नवनीत कुमार, सियाराम विश्नोई, दीपक चौधरी, चौधरी चरन सिंह, राहुल चौधरी मौजूद रहे।
पिता महात्मा टिकैत की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सबसे पहले यहां अपने पिता व भाकियू संस्थापक महात्मा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान जिला सचिव रामकला सिंह, समरपाल सिंह, अनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।
सभी मंदिरों का ट्रस्ट बनाएं किसान
राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि सभी मंदिरों का ट्रस्ट बनाओ, नहीं तो सरकार इन पर भी टैक्स लगाकर अपने कब्जे में ले लेगी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें और बैठकें ट्रस्ट बनाएं गए मंदिरों पर करें। उन्होंने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन पर भी झूठे मुकदमों में फांस देती है। आंदोलनों के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लिए जाए।
किसानों से बच्चों को पढ़ाने, नशे को त्यागने की अपील
राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाए उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। साथ ही नशे से की लत से भी किसान दूर रहे हैं, शराब, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट व सभी नशों को त्याग दें। उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के कर्णधार हैं, युवाओं को आगे आना चाहिए।
कई बार बसपा शासन काल का टिकैत ने किया जिक्र
शनिवार को छजलैट किसान भवन पर राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कई बार बसपा शासन काल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकाल में गन्ने का जितना रेट बढ़ा उतना किसी सरकार ने नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज किसान को उसकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। अपने अधिकार के लिए किसानों को जागरूक होना होगा।