‘आप खुलेआम अपने चाचा का बचाव कर रहे हैं…’ कांग्रेस ने पंजाब BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे को किया निलंबित

‘आप खुलेआम अपने चाचा का बचाव कर रहे हैं…’ कांग्रेस ने पंजाब BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे को किया निलंबित



congress demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक संदीप जाखड़ को निलंबित कर दिया है। उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। बता दें कि वह पंजाब के भाजपा प्रदेश प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं।

Congress party has suspended its MLA from Punjab Sandeep Jakhar for indulging in anti-party activities.

He is the nephew of state BJP Chief Sunil Jakhar. pic.twitter.com/iNEFf0vZS0

— ANI (@ANI) August 19, 2023 “>http://

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से 16 अगस्त को पत्र जारी किया गया है। जिसमें जाखड़ को लिखा गया है कि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत दी है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों शामिल हैं। इसमें संदीप संदीप जाखड़ पर 4 आरोप हैं। पहला वह पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा भी शामिल है।

दूसरा आरोप है कि  जिस घर में आप आम तौर पर रहते हो उसपर भाजपा का झंड़ा लहरा रहा है। उनपर तीसरा आरोप पार्टी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ बोलते रहने का है। वहीं चौथा आरोप है कि वह खुलेआम अपने चाचा सुनील जाखड़ का बचाव कर रहे हैं। 

इसपर सोच-विचार कर डीएसी ने आपको तुरंत प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया है। पत्र की कॉपी कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणूगोपाल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग व पंजाब विधानसभा के सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को भेजी गई है। 





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *