राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) ने सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर तय कर दी है। पहले 16 सितंबर निर्धारित थी।
विवि के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने बताया कि कुलपति ने सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर तय की है। स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पोर्टल विश्वविद्यालय बंद कर देगा। इसके बाद संपूर्ण उत्तरदायित्व महाविद्यालयों का होगा।