{“_id”:”64e5138e64d96a25e8043e65″,”slug”:”rte-lottery-for-53-students-for-admission-moradabad-news-c-15-1-mbd1005-225564-2023-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आरटीई : दाखिला के लिए 53 विद्यार्थियों की निकली लॉटरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिले के लिए मंगलवार को 53 विद्यार्थियों का लॉटरी से चयन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि चयनित विद्यार्थी 30 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में मंगलवार को चौथे चरण की लॉटरी निकाली गई। इस चरण के लिए 249 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने स्तर से 183 आवेदन सत्यापित कर भेजे थे और 66 आवेदन निरस्त कर दिए थे। इसके बाद बीएसए स्तर से 103 आवेदन सत्यापित किए गए और 80 विद्यार्थियों के आवेदन पात्रता की श्रेणी में न होने के कारण निरस्त कर दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 103 विद्यार्थियों की ऑनलाइन लॉटरी हुई। इसमें से 53 विद्यार्थियों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। 50 विद्यार्थियों ने ऐसे स्कूल पसंद किए थे जहां पहले से सीट फुल थीं। सीट खाली न होने की वजह से वह आवंटन प्रक्रिया से बाहर हो गए। उन्होंने बताया कि पहले तीन चरणों में चयनित हुए विद्यार्थियों को दाखिला देने में आनाकानी करने वाले 25 स्कूलों को जारी नोटिस किए गए हैं। इन स्कूलों को विद्यार्थियों को दाखिला देकर सूचना भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें