आलिया कुरैशी को आई ‘जवान’ के सेट पर शाहरुख संग बिताए पलों की याद, बोलीं- मुझे ऐसा नहीं लगा था लेकिन…

आलिया कुरैशी को आई ‘जवान’ के सेट पर शाहरुख संग बिताए पलों की याद, बोलीं-  मुझे ऐसा नहीं लगा था लेकिन…


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज दो दिनों में 127.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शाहरुख की इस फिल्म को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है। इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस आलिया कुरैशी किंग खान संग काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है। 



हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते समय आलिया ने बताया कि एसआरके की मैनेजर पूजा ददलानी ने उन्हें शाहरुख से एक संगीतकार के रूप में मिलवाया था। इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि किंग खान के छोटे बेटे अबराम के पास होम स्टूडियो भी है। उन्होंने कहा, ‘ओह, आप जानते हैं, अबराम के पास एक छोटा सा होम स्टूडियो भी है। वह वास्तव में संगीत में भी रुचि रखता है। कल रात के खाने के बाद, हम जैम लगाएंगे।” आलिया ने सोचा कि शाहरुख जैम सत्र का संचालन नहीं करेंगे और यह बात उन्होंने यूं ही कह दी, लेकिन वह तब गलत साबित हुईं जब बॉलीवुड बादशाह ने जैम सेशन के लिए गिटार, माइक और स्पीकर की व्यवस्था की।”


उन्होंने साझा किया, “मुझे लगा कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि यह एक बड़ा सेट है और आप भूल जाते हैं, आप व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन उन्हे याद था और उसे वास्तव में दो गिटार, एक माइक स्टैंड, एक माइक, एक स्पीकर मिल। मैंने उन्हें अपने कुछ मूल संगीत सुनाए और यह वास्तव में बहुत अच्छा था।”


बता दें कि आलिया ने शाहरुख और दीपिका पादुकोण के साथ ‘जवान’ की स्क्रीनिंग की तस्वीरें पोस्ट की थीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “हैप्पी जवान डे #जवान #जवानगर्ल्स #गुडटूगोचीफ।”

Deepika Padukone: शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में छाया दीपिका का कैमियो, रकुल प्रीत ने तारीफ में कह डाली यह बात


बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ को ऑडियंस भरपूर प्यार मिल रहा है। एटली की इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में अपना जलवा दिखा रही हैं।

यह भी पढ़ें-  Animal: रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा, निर्माता लॉन्च करेंगे ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक!




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *