शाहबाज एनकाउंटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आलोक गुप्ता हत्याकांड के बाद आरोपी बदमाश शाहबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। एनकाउंटर पर सवाल न उठें इसलिए पुलिस अपनी कार्रवाई को पुख्ता करना चाहती है। बुधवार को पूरे दिन पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी रही। इस दौरान पुलिस ने फरियादियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी।
घेर बाजार निवासी सुधीर गुप्ता के बेटे आलोक गुप्ता की हत्या और परिवार के अन्य सदस्यों को घायल करने के आरोपी शाहबाज को पुलिस ने मंगलवार की शाम नेशनल हाईवे पर बतलैया के पास एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
पीड़ित और आरोपी अलग-अलग समुदाय के होने के कारण बवाल की आशंका में एसपी देहात संजीव वाजपेयी ने कटरा में डेरा डाल दिया। कई सर्किल के सीओ और थाना प्रभारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।
सगीर की भूमिका की होगी जांच
मृतक की पत्नी खुशबू की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में शाहबाज और सगीर खां डभौरा वाले को भी नामजद किया गया है। दर्ज कराए केस में बताया कि 19 सितंबर की रात करीब साढ़े तीन बजे डकैती करने आया एक व्यक्ति उनके पति पर चाकू से हमला कर रहा था। शोर मचाने पर ससुर व देवर समेत अन्य लोग आ गए।