Alok murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तिलहर के बतलैया गांव के पास दरोगा का पिस्टल छीनकर भागने के बाद पुलिस ने शाहबाज पर 13 गोलियां चलाईं थीं। उसे चार गोलियां लगी थीं। बदमाश ने इंस्पेक्टर कटरा पवन पांडेय पर फायर किया, जो उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगा था।
पूरे मामले में सीओ प्रयांक जैन की ओर से आरोपी मृतक शाहबाज के खिलाफ आयुध अधिनियम में केस दर्ज कराया गया है। सीओ की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उप निरीक्षक इतेश तोमर की पिस्टल छीनने के बाद आरोपी शाहबाज भाग गया। सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के आगे बढ़ने पर टॉर्च की रोशनी देखकर शाहबाज ने फायर कर दिया। ललकारने पर बदमाश ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उसने धमकाया कि भाग जाओ नहीं तो सबको मार दूंगा।
कटरा थाना प्रभारी पवन पांडेय ने फायर करते हुए समर्पण के लिए कहा। कुछ देर के इंतजार के बाद पुलिस आगे बढ़ी तो बदमाश ने फायर कर दिया, जो कटरा इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगा। इसके बाद पुलिस की फायरिंग में बदमाश ढेर हो गया।