hamirpur murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में प्रेम-प्रसंग में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर शनिवार रात मौत के घाट उतार दिया। शव को ट्रैक्टर में ले जाकर बेरी तिराहा के पास सड़क पर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। रविवार सुबह पुलिस के सीसीटीवी खंगालने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
कस्बा के वार्ड नंबर नौ निवासी कामता प्रसाद अनुरागी (36) पुत्र छिद्दू की उसकी पत्नी अंजू ने क्षेत्र के पारा शंकरपुर गांव निवासी प्रेमी वीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर घर में हत्या कर दी। हत्या के बाद इसे दुर्घटना बनाने के लिए वीरेंद्र ने शव को ट्रैक्टर में लादकर बेरी तिराहे के पास सड़क पर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। घर से ट्रैक्टर में शव रखकर निकलते व गड्ढे में फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वहीं, गश्त कर रही यूपी 112 पुलिस ने शव पड़ा देखा। पुलिस ने मौके से गुजर रहे लोगों से कामता की शिनाख्त कराई और पत्नी को बुलाकर उसके जिंदा होने की आशंका पर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध हालात में मौत मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद मृतक की पत्नी ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र को हिरासत में ले पूछताछ की।