आसमान से कहर बनकर गिर रही बिजली
– फोटो : iStock
विस्तार
यूपी के सोनभद्र जिले में ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां बारिश के मौसम में बिजली गिरने से हर साल कई लोग अपनी जान गवां देते हैं। बीते तीन दिनों में ही बिजली गिरने के मासूम बच्चों समेत 10 लोगों की जान गई है। कई लोग घायल भी हुए हैं। आसमान से बरसी आफत के कारण किसी ने अपना पिता खो दिया तो किसी ने पति।
कोई मां को गंवाया तो कोई अपना बच्चा, बावजूद इसके शासन-प्रशासन ने इस ओर कभी मुक्कमल ध्यान नहीं दिया। मामले को लेकर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने गहरी चिंता जताई है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले के पठारी पहाड़ी अंचल में तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की।
आईपीएफ के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका ने बताया कि हर साल जिल में दर्जनों लोग बिजली की चपेट में आकर मरते और घायल होते हैं। इसको देखते हुए लंबे समय से तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: वाराणसी सहित पूर्वांचल में झमाझम बरसात, बिजली गिरने से 12 की मौत, 17 लोग झुलसे