महिला की फाइल फोटो व मौके पर जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में तेज गड़गड़ाहट व चमक के साथ बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली की चपेट में आने से 76 बकरियां, दो भैंस व एक गाय की भी मौत हुई है। जिससे पशुपालकों को लाखों का नुकसान हुआ है।
थाना महोबकंठ के तेलीपहाड़ी गांव निवासी कालीचरण कुशवाहा की पत्नी ममता (38) खेत पर बकरियां चराने गई थी। दोपहर साढ़े तीन बजे बारिश शुरू होने पर वह लौट रही थी। तभी खेत के पास बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि पास में खड़ी गांव की ही मैनापाल (35) झुलस गई। इसी गांव में अन्य स्थानों पर बिजली गिरने से खेमचंद्र की भैंस व राजबहादुर की गाय की मौत हो गई। तेईया गांव में चंद्रप्रकाश अरजरिया की खेत में चर रही दुधारू भैंस की बिजली गिरने से मर गई। वहीं उमरई गांव में खेमचंद्र की सात बकरियां भी मर गई।