आसमान से बरसी आफत: औरैया में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से किशोर व वृद्ध किसान की मौत, युवक झुलसा

आसमान से बरसी आफत: औरैया में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से किशोर व वृद्ध किसान की मौत, युवक झुलसा



किशोर व वृद्ध किसान की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव मड़नई में मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब तेज बारिश के साथ गरज चमक शुरू हो गई। इसी बीच खेत किनारे पेड़ के नीचे खड़े एक किशोर व एक युवक के ऊपर बिजली आ गिरी। इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। खेत पर मौजूद परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मधवापुर ग्राम पंचायत के मजरा मड़नई गांव निवासी गुड्डू सिंह साझे पर खेत लेकर परिवार का भरण-पोषण करता है।

मंगलवार दोपहर बारिश से पहले वह अपने खेत मालिक प्रवीण के साथ खेत की जुताई करने के लिए बेटे चंदन (13) के साथ पहुंचा था। ट्रैक्टर पर बैठकर गुड्डू खेत की जुताई करा रहा था। प्रवीण व चंदन खेत किनारे पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी बीच गरज-चमक के साथ बिजली पेड़ पर गिरी। जिसकी चपेट में आकर चंदन व प्रवीण बुरी तरह से झुलस गए। चीख-पुकार होने पर जुताई करा रहे गुड्डू व अन्य श्रमिकों ने दौड़ते हुए दोनों को संभाला। दोनों को परिजन लेकर चिचौली जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया।

प्रवीण का चिचौली जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर घटना को लेकर कंचौसी इंचार्ज अवनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने घटना की जानकारी बिधूना तहसील प्रशासन को दी है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *