करियर
– फोटो : SOURCE
विस्तार
शर्मा जी का बेटा 12वीं की परीक्षा दे चुका है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल नहीं हुआ। वह फाइन आर्ट्स में भविष्य बनाना चाहता है लेकिन अभिभावक उसे बी फार्मा कराना चाहते हैं। उनको लगता है कि बी फार्मा के बाद अपना मेडिकल स्टोर तो खोल ही लेगा। अब समस्या ये है कि कैसे पता चले कि अभिभावक या बच्चे जिस क्षेत्र को करियर के रूप में चुनना चाहते हैं वह उस क्षेत्र के लिए उपयुक्त है भी या नहीं? यदि आप या आपके बच्चे भी करियर या विषय के चुनाव को लेकर भ्रमित हैं तो मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की मदद ले सकते हैं। यहां बच्चों की क्षमताओं का आकलन कर विशेषज्ञ राह सुझाने में मदद कर सकते हैं।