Telegram Stories
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंस्टैंट मल्टीमीडिया एप टेलीग्राम (Telegram) ने आखिरकार उस फीचर को रिलीज कर ही दिया, जिसका इंतजार टेलीग्राम के यूजर्स को लंबे समय से था। टेलीग्राम ने Telegram Stories फीचर को रिलीज कर दिया है और अब यह सभी के लिए उपलब्ध हो गया है। वैसे तो स्टोरीज का फीचर इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप में बहुत पहले से है लेकिन Telegram का Stories फीचर इनसे काफी अलग है, क्योंकि इसमें एडिट का भी ऑप्शन है।