सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। प्रेमनगर स्थित गांधीनगर रोड पर डलावघर में किसी ने नवजात का शव फेंक दिया। कुत्ते शव को नोंच-नोंच कर सड़क पर ले आए। तब इस बारे में स्थानीय लोगों को पता लगा। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह साफ नहीं हो सका है कि जब नवजात को डलावघर में फेंका गया तब वह जीवित था या नहीं।
थाना प्रेमनगर के गांधीनगर मार्ग पर डलावघर है। डलावघर के आसपास आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। रविवार सुबह को डलावघर में आवारा कुत्तों की संख्या ज्यादा थी। पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया। कुत्ते जब डलावघर से नवजात का शव खींचकर सड़क पर ले आए तो लोगों का ध्यान इस ओर गया। शव का काफी हिस्सा कुत्तों ने नोंचकर खा लिया था।
ये भी पढ़ें- जाम ने ली जान: रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से जाम में फंसी एंबुलेंस में महिला का हुआ प्रसव, नवजात की मौत