इकरा की मांग में सिंदूर भरता प्रेमी आकाश
– फोटो : अमर उजाला
बरेली जिले के सिरौली कस्बे की रहने वाली इकरा बी ने मोहब्बत में मजहब की दीवार तोड़ दी। इकरा ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और रामपुर के टांडा कस्बे के अपने प्रेमी आकाश के साथ शादी कर ली। बरेली में पंडित केके शंखधार ने धार्मिक अनुष्ठान से दोनों का विवाह कराया। शादी के बाद उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है। इकरा बी और आकाश की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है।
‘वो शाहरुख नहीं, श्याम है’: निकाह के बाद विवाहिता को पता लगा सच, कहा- पति कर चुका है कई शादियां
इकरा का कस्बा सिरौली रामपुर जिले के स्वार टांडा क्षेत्र से सटा है। उसके प्रेमी आकाश ने बताया कि वह वॉलीबॉल खेलने सिरौली जाता था। वहां इकरा छत से उसे देखती थी। नजरों ही नजरों में उसे प्यार हुआ। फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। फोन पर दोनों की बातें होने लगीं। प्यार में दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, लेकिन दोनों के धर्म अलग थे। उस वक्त इकरा नाबालिग भी थी।