इनकार के बाद भी झलक ही उठा प्यार, शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य के रिश्ते की खुली पोल?

इनकार के बाद भी झलक ही उठा प्यार, शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य के रिश्ते की खुली पोल?



नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शोभिता धुलिपाला एक के बाद एक बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं। ‘मेड इन हेवन’ से लेकर ‘पीएस 1’ और ‘पीएस 2’ के बाद ‘द नाइट मैनेजर’ के दोनों सीजन तक शोभिता ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसके साथ ही वह बीते कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं। शोभिता का नाम बीते दिनों से अभिनेता और सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ जुड़ रहा है। वहीं, अब नेटिजन्स दोनों के बीच की एक और कड़ी को ढूंढकर इनके रिश्ते में होने की अफवाहें फैलाने लगे हैं। 

शोभिता धुलिपाला के पोस्ट ने बढ़ाई हलचल 

दरअसल, शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में अमेरिकी अभिनेता मैथ्यू मैक्कनौगी की किताब की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। साथ ही अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, ‘पिछले कुछ महीनों में मैंने जो सबसे बेहतरीन किताब पढ़ी है।’ शोभिता ने तो यह पोस्ट मैथ्यू की तारीफ करने के लिए किया था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसमें भी नागा चैतन्य से कनेक्शन ढूंढ निकाला, और उसे साझा कर रुमर्ड कपल पर तंज कसने लगे। 

KBC 15: जसकरण सिंह ने करोड़पति बनकर रचा इतिहास, लेकिन सात करोड़ के इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

नागा-शोभिता के पोस्ट में समानता

शोभिता धूलिपाला ने कैप्शन के जरिए मैथ्यू की तारीफ करते हुए आगे लिखा है, ‘क्या अविश्वसनीय जीवन-कहानी है। सचमुच, एक गीत की तरह। जोरदार हंसी और अर्जित स्वतंत्रता जैसा स्वाद  है। मैथ्यू मैक्कनौगी आप लीजेंड हैं।’ जैसे ही उन्होंने यह तस्वीर डाली, नेटिजन्स को कुछ याद आ गया। दरअसल, कुछ समय पहले नागा चैतन्य ने भी इसी किताब के बारे में बात की थी और इसकी सिफारिश की थी। नागा ने साझा किया था, ‘जीवन के लिए एक प्रेम पत्र … अपनी यात्रा साझा करने के लिए।’

SRK: रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ने क्यों पकड़ी एक्शन फिल्मों की राह? इस खास शख्स के लिए किया बड़ा बदलाव

View this post on Instagram

A post shared by Chay Akkineni (@chayakkineni)

नेटिजन्स ले रहे चुटकी 

शोभिता धुलिपाला का पोस्ट देखकर नेटिजन्स को तुरंत समानता का अंदाजा हो गया। वहीं, अभिनेत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, ‘ठीक है। ठीक है। ठीक है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इस पोस्ट ने निश्चित रूप से उन अफवाहों को हवा दे दी है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नागा और शोभिता एक कपल हैं।’ शोभिता ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर उठ रही अफवाहों पर कहा था, ‘ऐसी खबरों से मुझे बिल्कुल भी परेशानी नहीं होती है। हालांकि, मुझे खुशी होगी अगर दर्शक मेरे कामकाजी जीवन के बारे में बात करें, न कि निजी मामले के बारे में।’ उन्होंने कहा कि क्योंकि वह विजाग से हैं, इसलिए उन्होंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए हर कदम पर कड़ी मेहनत की है।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *