साउथ स्टार्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ सितारों की तूती बोल रही है। बड़े-बड़े बजट की फिल्में रिलीज होती हैं और हिंदी पट्टी से लेकर दक्षिण भारतीय दर्शकों के दिलों में छा जाती हैं। ऐसे में इन सितारों की लोकप्रियता आज कल काफी बढ़ गई है। रजनीकांत से लेकर मोहनलाल तक सभी हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भी उतने ही प्रसिद्ध हैं, जितने दक्षिण भारतीय लोगों में। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सितारों की जो फिल्में आपको पसंद आती हैं वह सभी ओरिजनल कहानियां नहीं होती है। उनमें से ज्यादातर फिल्में रीमेक होती हैं, जिनमें आप सभी के पसंदीदा कलाकार काम करते हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रीमेक फिल्मों में काम किया है। हम इन्हें ‘रीमेक किंग’ भी बोल सकते हैं।