इलियाना डिक्रूज के घर गूंजी किलकारी, बेटे की फोटो शेयर कर बताया अनोखा नाम

इलियाना डिक्रूज के घर गूंजी किलकारी, बेटे की फोटो शेयर कर बताया अनोखा नाम



इलियाना डिक्रूज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी की करने के बाद से सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने अपना हाल बयां किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वो अब काम क्यों नहीं कर पा रही हैं। अब हाल ही में, इलियाना के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनके घर में बेटे ने जन्म लिया है।

मां बनीं इलियाना

इलियाना ने अपने छोटे राजकुमार की फोटो भी पूरी दुनिया के सामने दिखा दी है। इसी के साथ उन्होंने बेटे का नाम भी बता दिया है। इलियाना ने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेत्री को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। वहीं, कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी अभिनेत्री को मां बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इलियाना ने बेटे की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने बच्चे की डेट ऑफ बर्थ भी बताई है। इलियाना ने बताया कि उन्होंने 1 अगस्त, 2023 को बेटे को जन्म दिया था।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

शेयर की बेटे की तस्वीर

इलियाना ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत करते हुए हमें कितनी खुशी हो रही है। हमारा दिल भर गया है।’ अभिनेत्री की पोस्ट पर कमेंट्स बढ़ते ही जा रहे हैं. कुछ मिनटों में ही हजारों लोगों ने इलियाना को बधाई दे दी है। एक यूजर ने कहा, ‘इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं इलियाना।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सभी को मां बनने का सौभाग्य नहीं मिलता है। आपको मिला इसलिए आपको ढेरों बधाई इलियाना।’

नाम का भी किया खुलासा

बता दें कि पिछले दिनों इलियाना ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं बस ये कहना चाहती हूं कि पिछले कुछ महीनों में मेरे शरीर में जो बदलाव आया है, वो मुझे पसंद है। यह बहुत मिरेकल, बेहतरीन और प्यारा सफर है और हां, मैं एक इंसान हूं और कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब मुझे अच्छा महसूस नहीं होता, लेकिन मेरे पास एक बहुत प्यारा सपोर्ट और लोग हैं जो मुझसे प्यार करते हैं और मुझे याद दिलाते हैं कि मैं अपने अंदर एक छोटा सा इंसान बना रही हूं। इसलिए वजन मायने नहीं रखता और खुश और स्वस्थ रहें, अपने शरीर की सुनें और जो करना सही लगे वही करें।’

 





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *