बनारसी साड़ी को मिला जीआई टैग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस देश का पहला शहर है जहां के उत्पादों को सबसे ज्यादा जीआई टैग मिले हैं। यहां के 23 उत्पादों को अब तक जीआई टैग मिल चुके हैं। खास बात ये कि इन 23 उत्पादों की प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक ”यूपी गोज इंटरनेशनल” ट्रेड शो में लगाई जाएगी। इससे वैश्विक मंच पर वाराणसी के जीआई उत्पादों का प्रचार-प्रसार होगा।
दुनिया भर के लोग काशी के कलाकारों और उनकी कलाओं से परिचित होंगे। इस प्रदर्शनी में देश भर की कलाओं का प्रदर्शन होगा। ऐसे में अकेले वाराणसी शहर ही अपने 23 जीआई उत्पादों के साथ देश व शहर का मान बढ़ाएगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को उद्योग विभाग और जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। वाराणसी की काष्ठकला, गुलाबी मीनाकारी, बनारसी साड़ियां, ग्लास बीड्स आदि का काम करने वाले कारीगर इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।
ये हैं 23 उत्पाद
बनारसी ब्रोकेड व बनारसी साड़ी, बनारसी लंगड़ा आम, सफेद बैंगन, बनारसी पान, आदमचीनी चावल, हैंडमेड कारपेट, चंपा साड़ीज एंड फैब्रिक, गुलाबी मीनाकारी, काष्ठकला, हैंडमेड दरी, ब्लैक पॉटरी, मेटल रिपोजिटरी क्राफ्ट, वॉल हैंगिंग, सॉफ्ट स्टोन जाली वर्क, बलुवा पत्थर, बुडेन कार्विंग, हैंडब्लॉक प्रिंट, जरदोजी, पीतल बर्तन, ग्लेज पॉटरी, ब्रास वेयर, नगीना वुड क्राफ्ट और आंवला।