एंबुलेंस माफिया
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
एंबुलेंस-मरीज माफिया के खिलाफ मंगलवार की देर रात पुलिस ने फिर कार्रवाई की। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में खड़ी तीन प्राइवेट एंबुलेंस व एक कार को सीज कर दिया गया। लेकिन, चालक और माफिया हत्थे नहीं आए। पुलिस का दावा है कि सभी भाग गए।
चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 22 दिनों से फरार पांच एंबुलेंस माफिया अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अब इन माफिया पर इनाम घोषित करने की तैयारी में है। बार-बार पुलिस के हाथ से माफिया-चालकों के निकल भागने से सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
बता दें नौ जुलाई की रात चेकिंग के दौरान एंबुलेंस पकड़े जाने पर एंबुलेंस मरीज माफिया ने बवाल काटा था। चौकी पर घेराबंदी कर पुलिस से हाथापाई की गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। लेकिन, मौके से पांच आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उन सभी को आरोपी तो बनाया गया पर अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
इसबीच एडीजी अखिल कुमार व कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागों को कार्रवाई का आदेश दिया गया। मंगलवार की रात में मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस परिसर में गश्त पर थी। इस दौरान फिर पुलिस को तीन प्राइवेट एंबुलेंस दिखे। तीनों को सीज कर दिया।