एकतरफा चुनाव: अलीगढ़ जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष बनीं भाजपा की उमेश कुमारी, उपाध्यक्ष बने राजकुमार

एकतरफा चुनाव: अलीगढ़ जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष बनीं भाजपा की उमेश कुमारी, उपाध्यक्ष बने राजकुमार



अलीगढ़ जिला सहकारी बैंक की नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश कुमारी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ की जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर भाजपा की डॉ. उमेश कुमारी को एक तरफा मुकाबले में  एक बार फिर से निर्विरोध चुन लिया गया है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार वर्मा को चुना गया है। इसके अलावा 14 निदेशक पदों के लिए भी निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ है। रेलवे रोड, कोयले वाली गली स्थित जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर अलीगढ़-हाथरस के 14 निदेशकों में से एक अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष पद पर चुनाव होना था। 

जिला सहकारी बैंक के निर्वाचन अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि भाजपा के अलावा अन्य किसी दल से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं था। 20 जून को 14 निदेशक पदों पर सिर्फ एक-एक ही नामांकन रहने के बाद सभी की निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की गई थी। भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए उमेश कुमारी का नाम पहले से ही तय कर दिया गया था। 

पांच साल तक कमान संभालने के बाद दूसरी बार कमान संभालने वाली डॉ. उमेश कुमारी को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया। वह 14 निदेशकों में वृत्तिक क्षेत्र से वह निर्विरोध निदेशक चुनी जा चुकी हैं। वर्ष 2018 में भी वह जिला सहकारी बैंक की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं थीं। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद भाजपाईयों ने निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। 

विरासत में मिली है राजनीति 

मूल रूप से सहारा कलां (इगलास) के प्रतिष्ठित जमींदार परिवार में जन्मी एमए, बीएससी, एमएड, बीएड  पीएचडी (इतिहास) से करने वाली डॉ. उमेश कुमारी के पिता स्व. गिरवर सिंह 25 वर्ष तक ग्राम प्रधान रहे। उनके ससुर प्रभाकर सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथरस और अलीगढ़ जिले में जिला कार्यवाह, जिला संघ चालक, विभाग कार्यवाह और विभाग संघ चालक पद पर रहे हैं। 

वे वर्ष 1989 से 1995 तक हाथरस और अलीगढ़ जिलों की जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, 1995 से 2000 तक हाथरस- अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष, वर्ष  2001 से 2007 तक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वर्ष 2001 से 2007 तक अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिलों की विभाग संयोजक, दो बार प्रत्याशी 2002 और 2007, लोकसभा प्रभारी व कई बार विधानसभा की प्रभारी रहीं। 2020 से वर्तमान तक श्रीमती शीला गौतम इंटर कॉलेज, वीरपुरा, गभाना की प्रबंधक भी हैं। डॉ. उमेश कुमारी वर्ष 2011 से 2021 तक 10 वर्ष तक आयोग से चयनित होकर उत्तम इंटर कॉलेज, जिरौली धूम सिंह, अतरौली की प्रधानाचार्य भी रह चुकी हैं। 

निर्विरोध चुने गए निदेशक 

अतरौली- शैलेंद्र भान पचौरी

इगलास-हिमांशु, गुलवीर सिंह, राजकुमार अग्रवाल

कोल-विजय पाल सिंह तोमर

खैर-प्रमोद चंद्र शर्मा

गभाना-कृपाल सिंह

वृत्तिक क्षेत्र-उमेश कुमारी, संजय कौशिक, जयप्रकाश लोधी 

सहानुभूति सदस्य-मंजू सिंह

सिकंदराराऊ-रजनी शर्मा, नरेंद्र सिंह

हाथरस-रामकुमार



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *