एक्शन में NIA: आतंकी रिंदा और लंडा पर 10-10 लाख का इनाम, एक कनाडा तो दूसरा पाकिस्तान में छिपा

एक्शन में NIA: आतंकी रिंदा और लंडा पर 10-10 लाख का इनाम, एक कनाडा तो दूसरा पाकिस्तान में छिपा



आतंकी लखबीर सिंह और हरविंदर सिंह रिंदा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को सूचीबद्ध आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह संधू उर्फ लंडा पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इनके बारे में सूचना देने वालों को यह राशि दी जाएगी। आतंकवादियों के तीन सहयोगियों, परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह और यादविंदर सिंह के बारे में जानकारी देने वाले को पांच-पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने का एलान एजेंसी ने किया है। ये सभी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं।

कौन है लखबीर सिंह लंडा

आतंकी लखबीर सिंह लंडा पंजाब में आरपीजी हमले का मास्टरमाइंड है। इससे पहले एनआईए 15 लाख रुपये का इनाम लंडा के खिलाफ घोषित कर चुकी है। पंजाब के तरनतारन जिले के हरिके गांव का रहने वाला लखबीर फिलहाल कनाडा के एडमॉन्टन, अलबर्टा में छिपा है। एनआईए ने उसके खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121ए और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) 1967 की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया था। लखबीर सिंह लंडा 2017 में हत्या, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस में नामजद होने के बाद कनाडा भाग गया था। 2021 में अमृतसर के पट्टी में दो अकाली कार्यकर्ताओं की हत्या में उसका नाम आया था। पंजाब के मोहाली और तरनतारन में आरपीजी अटैक का लखबीर मास्टरमाइंड है। 

संपत्ति कुर्क कर चुकी है NIA

लखबीर सिंह संधू की प्रॉपर्टी कुर्क की जा चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की स्पेशल अदालत ने आरसी-37 में आरोपी की तरनतारन के गांव किरियन स्थित संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। अब वहां बोर्ड लगा दिया गया है। अब इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त नहीं हो पाएगी। 27 जुलाई को उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

 





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *