एक घंटे तक एयरपोर्ट बस में बंद रहीं जैस्मिन भसीन, एयरलाइंस पर गुस्सा जाहिर कर सुनाई आपबीती

एक घंटे तक एयरपोर्ट बस में बंद रहीं जैस्मिन भसीन, एयरलाइंस पर गुस्सा जाहिर कर सुनाई आपबीती



टीवी की दुनिया की मशहूर अदाकारा और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘टशन-ए-इश्क’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे चर्चित शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली जैस्मिन का चुलबुला अंदाज लोगों को काफी पसंद है। जैस्मिन यूं तो अली गोनी संग अपने रिश्ते और अपने काम के चलते अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं, लेकिन आज अभिनेत्री उनके साथ हाल ही में हुई एक दुर्घटना के चलते लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, जैस्मिन के साथ दिल्ली से मुंबई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर एक घटना हुई, जिसका दर्द अभिनेत्री ने साझा किया है। चलिए जानते हैं जैस्मिन साथ क्या हुआ…  



अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन हाल ही में दिल्ली से मुंबई वापस आईं, जिसके लिए उन्होंने हवाई सफर किया। लेकिन इस यात्रा के दौरान जैस्मिन एयरपोर्ट पर बस में फंस में फंस गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी इस दर्दनाक उड़ान के अनुभव को साझा किया है। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आपबीती साझा की। जैस्मीन ने कहा कि उन्होंने दिल्ली से मुंबई के लिए रात 10 बजे की फ्लाइट बुक की, हालांकि, वह एक घंटे से अधिक समय तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं।

AR Rahman: चेन्नई कॉन्सर्ट रद्द होने के बाद ए आर रहमान ने सरकार से की खास अपील, तमिलनाडु सीएम ने किया रिएक्ट


एयरलाइंस की सर्विस से निराश जैस्मिन ने एयरपोर्ट बस से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘रात के 11 बज रहे हैं और हम एक बस में बंद हैं।’ अभिनेत्री ने लिखा, ‘लोग कभी भी दिल्ली से मुंबई इंडिगो की रात 10 बजे की फ्लाइट बुक नहीं करें। मैंने पहली बार बुक किया था और मुझे पछतावा हो रहा है। रात के 11 बजे हैं और हम उस बस में बंद हैं, जिसमें उन्होंने हमें रात 10:30 बजे बैठाया था।’


जैस्मिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अभिनेत्री अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए नियमित रूप से फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता अली गोनी के साथ अपने प्यार भरे पलों की तस्वीरें साझा कर सुर्खियां बटोरती हैं। फैंस जैस्मिन के सभी फोटो और वीडियो पर काफी प्यार बरसाते हैं। ऐसे में अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को इस तरह की परेशानी में फंसा देख सभी बहुत परेशान हो गए।


जैस्मिन ने वर्कफ्रंट के बारे में बताएं तो उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2011 में तमिल फिल्म ‘वानम’ से की थी। हिंदी डेली सोप ‘टशन-ए-इश्क’ में दिखाई देने के बाद वह घर-घर में पहचानी जाने लगी थीं। जैस्मिन ‘दिल से दिल तक’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’, ‘नागिन 4’, ‘फनहित में जारी’ जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा रही हैं। वहीं अभिनेत्री की लव लाइफ की बात करें तो जैस्मीन और अली की मुलाकात 2018 में ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ के दौरान हुई थी। ‘बिग बॉस 14’ में आने के बाद 2021 में उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया।  

Shraddha Kapoor: कंगना रणौत-आलिया भट्ट से प्रभावित हैं श्रद्धा कपूर, तारीफ करते हुए दे दिया यह बयान




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *