Adhir Ranjan Chowdhury
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस सांसद अधीररंजन चौधरी ने एक देश, एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से गठित 8 सदस्यीय समिति का हिस्सा बनने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे खत में चौधरी ने कहा कि मुझे उस समिति में काम करने से इन्कार करने में कोई झिझक नहीं है जिसके संदर्भ की शर्तें इसके निष्कर्षों की गारंटी के लिए तैयार की गई हैं। मुझे डर है कि यह पूरी तरह से धोखा है। कांग्रेस नेता ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी समिति में नहीं रखने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, यह संसदीय लोकतंत्र की प्रणाली का जानबूझकर किया गया अपमान है। इस परिस्थिति में मेरे पास यह आमंत्रण अस्वीकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।