Mainpuri News: बहनों की मौत के बाद मौजूद ग्रामीण व परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जीवन के अंतिम समय में भी बहनों के आपसी प्रेम की कहानी अमर हो गई। यहां बड़ी बहन की मौत की खबर सुनी तो बदहवास छोटी बहन के भी प्राण निकल गए। दोनों बहनें एक ही गांव में ब्याही गईं थीं। दोनों की चिताएं एक साथ जलीं तो लोगों की आंखों से अश्रु धारा बह निकली।
मामला भोगांव थाना क्षेत्र के छाछा गांव की है। गांव निवासी भारत सिंह की पत्नी सुशीला देवी (59) सोमवार की शाम खेत से घर वापस आ रही थीं। घर से करीब 100 मीटर पहले स्थित पक्के नाले को पार करते समय अचानक पैर फिसल गया। इससे वह नाले में गिर गईं। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुशीला को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ेंः- सहेली की शादी में मुलाकात: ATS सिपाही ने बढ़ाईं नजदीकियां, फिर होटल में बुलाया…लूटी आबरू, अब दे रहा धमकी