यूपी एटीएस
विस्तार
यूपी एटीएस की सहारनपुर विंग ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया है। आरोपी अहमद रजा सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आतंकी और हैंडलर्स के संपर्क में था। अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव निवासी है।
एटीएस सूत्रों के अनुसार हिजबुल का संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेने की फिराक में था। उस पर यूपी एटीएस लंबे समय से नजर रखी हुई थी। उसके पास से पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ हुए चैट में मिले हैं। अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग हासिल करके देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के मंसूबे पालने वाले संदिग्ध आतंकी अहमद रजा को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएस की सहारनपुर यूनिट की टीम ने बृहस्पतिवार को अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्त में ले लिया। उसके मोबाइल की गैलरी में हथियारों की फोटो, चैट के स्क्रीन शॉट व जिहादी वीडियो मिले हैं। इस बारे में पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। एटीएस उसके साथी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी फिरदौस को तलाश रही है।
शरिया कानून लागू करना था मकसद
पूछताछ में सामने आया कि अहमद रजा पाकिस्तान व अफगानिस्तान में लड़ रहे विभिन्न जिहादी संगठन के मुजाहिदीनों से प्रभावित है। वह आतंकियों की जिहादी सोच और कार्यवाहियों पर बहुत विश्वास करता है। उसने भारत में काफिरों व काफिर सरकार के खिलाफ जिहाद करके जम्हूरियत की सरकार को हटाकर शरिया कानून लाने को अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया था।
इसके लिए वह हिजबुल मुजाहिदीन पीर पंजाल तंजीम से जुड़े हुए सीनियर मुजाहिद साथी अनंतनाग निवासी फिरदौस के लगातार संपर्क में था। फिरदौस ने ही इसे हिजबुल मुजाहिद्दीन पीर पंजाल में शामिल होने की शपथ दिलवाई थी।