डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर अमर उजाला द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती (15 अक्तूबर) के उपलक्ष्य में शनिवार को अमर उजाला की ओर से हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआं में विज्ञान व चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई। स्कूल की पांच शाखाओं कुरहुआं, सिगरा, पहड़िया, रामकटोरा, डीआईजी कॉलोनी के 260 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने कुल 72 मॉडल बनाए। मुख्य अतिथि और जज आईआईटी बीएचयू के फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर सिंह और इन्फ्ल्युएंसर स्मृति सिंह रहीं।
प्रतियोगिता में बच्चों ने विज्ञान से जुड़े एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर सिंह और स्मृति सिंह ने हैप्पी मॉडल स्कूल रामकटोरा के अनंत, फातिमा, अंशु, आयुष और रौनक के बनाए गए एयर प्यूरीफायर मॉडल को पहला स्थान दिया। हैप्पी मॉडल स्कूल डीआईजी कॉलोनी के मानस, कृष्णा, इशिता, सैयद, मीशु के हाइड्रोलिक ब्रिज को दूसरा स्थान मिला। तीसरा स्थान सिगरा की अन्विशा को मिला। जिसने आदित्य एल-1 और चंद्रयान-3 का मॉडल प्रस्तुत किया। चौथा स्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिला। जिसे सिगरा ब्रांच की प्रियांशी ने बनाया था। सिगरा ब्रांच की अनुष्का कुमारी के फायर सेफ्टी मॉडल को पांचवां स्थान मिला। इस दौरान प्रवीश कुमार सिंह, विनोद पांडेय, अनिर्वाण भट्टाचार्य मौजूद रहे।